उपचुनाव होते ही 1217 चयनित शिक्षकों का नियुक्ति आदेश जारी - Web India Live

Breaking News

उपचुनाव होते ही 1217 चयनित शिक्षकों का नियुक्ति आदेश जारी

भोपाल. हाल ही में मप्र में संपन्न हुए एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को 1217 उच्च माध्यमिक चयनित शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। चुनाव वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता के चलते नियुक्ति पर रोक थी। चयनित शिक्षकों को 15 जिलो में ज्वॉनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि इन जिलों में माध्यमिक शिक्षकों का ज्वॉइनिंग आदेश जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसकी सूची जारी होगी। गौरतलब है कि उपचुनाव के चलते आठ जिलों में तकरीबन 2000 शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई थी।

किस विषय में कितने शिक्षकों को नियुक्ति
स्कूल शिक्षा विभाग ने देवास, सतना, खरगोन, टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, निवाड़ी जिलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। विषयवार जारी सूची के मुताबिक अंगे्रेजी विषय के 199, हिन्दी के 189, संस्कृत के 168, जीव विज्ञान के 121 और राजनीति शास्त्र के 78 शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र के 77, गणित के 72, वाणिज्य के 61, रसायन शास्त्र के 53, भौतिक शास्9 के 79, भूगोल के 42, कृषि के 22, समाज शास्त्र के 14, गृह विज्ञान के 6 और उर्दू विषय के चार शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है।

आरक्षण के फेर में ंउलझे 600 शिक्षक
27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पांच विषयों और माध्यमिक शिक्षकों के दो विषयों की नियुक्ति सूची पर पेंच फंसा हुआ है। ये वे विषय हैं, जिन परद हाईकोर्ट में याचिका लगी होने की बात कही जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन विषयों को छोडकऱ अन्य में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के हिसाब से नियुक्ति आदेश जारी किए हैं, जबकि इनद विषयों में 14 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इससे तकरीबन 600 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन विषयों में भी नई सूची जारी हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30Nepcj
via

No comments