देश के 14 राज्यों में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश के इन शहरों में भी सर्चिंग जारी
भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने मंगलवार को सुबह देश के 14 राज्यों में एक साथ बड़े पैमाने पर छापे मारे हैं। यह छापे इस बार बाल यौन शोषण केस में की गई है। खबर है कि 23 प्रकरणों में 83 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसी मामले से जुड़े मध्यप्रदेश में भी कई स्थानों पर छापेमारी की है।
कई स्थानों से छापेमारी की खबरें आ रही हैं। अधिक जानकारी के लिए देखते रहें patrika.com
यह भी पढ़ें
- तेल कंपनियों पर सीबीआई के छापे, 679 करोड़ की धोखाधड़ी उजागर
- मध्यप्रदेश के 13 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, दो सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्रवाई
खबर है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 14 स्थान ऐसे हैं जहां सीबीआइ सर्च कर रही है। सीबीआइ छापे की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के भी कई शहर सीबीआइ के छापे की जद में आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहर शामिल हैं।
भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को सुबह सीबीआइ के ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग स्थानों पर प्रकरण दर्ज किए थे।
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक मध्यप्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में यह छापेमारे की गई है। इस में कई अहम दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री सीबीआइ को मिली है। तलाशी का दौर जारी है।
यह भी पढ़ेंः
मध्यप्रदेश में 20 प्रकरण
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के 2020 के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले 14 राज्यों से आए हैं। इनमें यूपी-161, महाराष्ट्र-13, कर्नाटक-122, केरल में 101 प्रकरण दर्ज हुए थे। इनके अलावा ओडिशा में 71, तमिलनाडू में 28, असम में 21, मध्यप्रदेश में 20 केस दर्ज हुए हैं।इनके अलावा हिमाचल में 17, हरियाणा में 16, आंध्र प्रदेश में 15, पंजाब में 8, राजस्थान में 6 प्रकरण सामने आने के बाद सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि कर्नाटक और केरल को छोड़कर बाकी राज्यों में यह कार्रवाई की गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CmgOHM
via
No comments