कच्चे तेल में गिरावट, 14 दिनों से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, आज जारी की गई कीमतें - Web India Live

Breaking News

कच्चे तेल में गिरावट, 14 दिनों से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, आज जारी की गई कीमतें

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों (petrol diesel price) की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में गुरुवार को भी राहत जारी है. तेल कंपनियों ने आज भी तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. तकरीबन दिवाली के दिन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले जनता को बड़ी खुशखबरी देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की थी, जिसके बाद दाम काफी कम हो गए थे। सरकार ने एक लीटर पेट्रोल की कीमत से पांच रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के दामों पर 10 रुपये की कटौती की थी।

क्या है भोपाल का रेट

आज 18 नवंबर को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये लीटर और डीजल 90.87 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। बता दें कि एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने अपने यहां वैट में कटौती की थी। पंजाब, कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादर, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं।

जानिए बाकी राजधानियों के हाल

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसके अलावा, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. इसके अलावा, चेन्नई की बात करें तो यहां 101.40 रुपये में एक लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये में एक लीटर डीजल बिक रहा है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ckv0GG
via

No comments