पीएम मोदी आएंगे 15 को भोपाल, शिवराज-वीडी ने की बैठक - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी आएंगे 15 को भोपाल, शिवराज-वीडी ने की बैठक

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी पंद्रह नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने भोपाल आएंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं ने इसकी तैयारी के लिए बैठक की। प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने इस पर बैठक रखी थी। यहां शिवराज ने कहा कि हमें यह प्रयास करना है कि प्रदेश के हर क्षेत्र जनजातीय बंधु इस आयोजन में अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों। कार्यक्रम को प्रत्येक पंचायत में टीवी पर प्रसारित किए जाएगा। वीडी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता और प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी योजना बनाकर काम करें। बैठक में विभिन्न कामों की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों को दी गई।
--------- ------
2003 के बाद हुआ मध्यप्रदेश का विकास
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2003 में भाजपा की सरकार बनी, जिसके बाद प्रदेश ने विकास के रास्ते पर तेजी से कदम बढाए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में वीडी ने कहा कि मध्यप्रदेश कई मामलों में नंबर-1 बनकर उभरा है। सडक, बिजली, पानी जैसी चीजें लोगों उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा प्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की की है और 5 बार कृषि कर्मण अवार्ड जीत चुका है। प्रदेश अब आत्मनिर्भरता की राह पर कदम बढा रहा है।
--------- ---------
लोकतांत्रिक दल नहीं रही कांग्रेस-
वीडी ने प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर कहा कि कांग्रेस की जो स्थिति है, कमलनाथ उस पर चिंतन करें, यह अच्छी बात है। प्रदेश अध्यक्ष के नाते यह उनका काम भी है। लेकिन कांग्रेस अब कोई लोकतांत्रिक दल नहीं रही, बल्कि वो एक परिवार की पार्टी बन गई है। ऐसी स्थिति में लोग किस तरह इस पार्टी से जुड सकेंगे, यह कमलनाथ और कांग्रेसजनों को मंथन करना चाहिए।
--------- ---------



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pZe3cO
via

No comments