19 नवंबर को फिर मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे अगवानी - Web India Live

Breaking News

19 नवंबर को फिर मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे अगवानी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) 19 नवंबर शुक्रवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस बार वे खजुराहो पहुंच रहे हैं। यहां के एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा उनकी अगवानी करेंगे।

सोमवार 15 नवंबर को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamalapati railway station) के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। इसके बाद अब वे खजुराहो एयरपोर्ट (khajuraho airport) पर शुक्रवार को लैंड करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) खजुराहो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मंत्रीगण एवं स्थानीय विधायक भी उनकी अगवानी करेंगे।

 

हेलीकाप्टर से आएंगे खजुराहो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का मिनिट-टू-मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। दरअसल, वे इस बार बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। पीएम की एमपी में ट्रांजिट विसिज है। वे 19 नवंबर को दोपहर 1 बजे वायुसेना के विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड होंगे और 10-15 मिनट ही रुकने के बाद उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर मोदी एंटी टैंक गाइडेट मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी झांसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर आएंगे, जहां से डिफेंस की हवाई पट्टी से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के आने और जाने के कार्यक्रम के लिए प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है।

 

सीएम और स्थानीय सांसद करेंगे अगवानी

इधर, खबर है कि पीएम मोदी की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) एवं स्थानीय सांसद वीडी शर्मा करेंगे। शुक्रवार को 11.30 बजे भोपाल से सीएम के खजुराहो जाने का कार्यक्रम है।

मोदी के भोपाल दौरे से जुड़ी खबरें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qLPh02
via

No comments