किसानों के खाते में आने वाले हैं 2000 रूपये , लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम - Web India Live

Breaking News

किसानों के खाते में आने वाले हैं 2000 रूपये , लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

भोपाल। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में जारी होने वाली 10वीं किस्त (PM Kisan 10th installment) की तारीख की घोषणा हो गई है। बता दें कि किसानों के खाते में 10वीं किस्त 15 दिसंबर को आएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रुपए दिए जाएंगे। सरकार ने लाभार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। ऐसे में आप आज ही पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपये आएंगे या नहीं। इसके लिए आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा।

इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम

- अगर आप PM Kisan Yojana के तहत पंजीकृत हैं तो आप लाभार्थी सूची में अपना नाम इस प्रकार चेक कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां जाकर 'Farmers Corner' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Beneficiary List पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको अपने क्षेत्री से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी. जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा.
- फिर 'Get Report' पर क्लिक करें. यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी. इसमें आपको लाभार्थियों की पूरी सूची दिख जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट pmkisan.gov.in के FARMER CORNERS पर जाकर New Farmer Registration पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां फॉर्म भरना होता है।

जानिए क्या है किसान सम्मान निधि

दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त डाली जा चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DdBuD8
via

No comments