24 घंटे में 7 को कोरोना, डॉक्टर भी पॉजिटिव, 150 गर्भवती महिलाओं का भी होगा टेस्ट - Web India Live

Breaking News

24 घंटे में 7 को कोरोना, डॉक्टर भी पॉजिटिव, 150 गर्भवती महिलाओं का भी होगा टेस्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 7 केस सामने आते ही हड़कंप मच गया है। ये केस एमपी के कई बड़े शहरों से सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में डॉक्टर के पॉजिटिव आते ही गर्भवती महिलाओं को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में हर कोई कोरोना को लेकर गंभीर हो गया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के करीब 7 केस सामने आए हैं। जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 2, होशंगाबाद, ग्वालियर और जबलपुर में 1-1 केस पॉजिटिव आया है। कोरोना केस सामने आते ही हलचल मच गई है। इन लोगों के सम्पर्क में आए अन्य लोगों को भी कोरोना की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि अन्य कोई संक्रमित होने से बच जाएं।

 

इंदिरा देश चला सकती है तो मैं ट्रक क्यों नहीं, एशिया की पहली महिला ट्रक चालक का निधन


डॉक्टर पति-पत्नी संक्रमित
आंकड़ों की माने तो भोपाल में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। पिछले चार-पांच दिनों में ही कोरोना के करीब डेढ़ दर्जन केस सामने आ चुके हैं। शहर के जेपी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए, उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद अस्पताल द्वारा उन सभी गर्भवती महिलाओं को कोरोना की टेस्ट कराने के लिए कॉल किया जा रहा है। जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में सोनोग्राफी करवाई है। जेपी अस्पताल में 11 से 13 नवंबर के बीच सोनोग्राफी कराने आई करीब 150 गर्भवती महिलाओं को कोरोना की जांच कराने के लिए फोन किया जा रहा है।

कोविड प्रतिबंध खत्म होते ही निकली बारात, बजे डीजे और ढोल


एम्स में उपचाररत है डॉक्टर और उनकी पत्नी
डॉक्टर पति और पत्नी दोनों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, डॉक्टर करीब 13 तारीख तक अस्पताल आए थे, इसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट 15 नवंबर को आने पर कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें उपचार के एम्स में एडमिट किया गया हैं। जहां दोनों पति पत्नी का उपचार चल रहा है।

 

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। जिसमें बताया है कि कोरोना संक्रमण की दर 0.01 फीसदी बची है। उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव केस 79 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

रिकवरी रेट बेहतर
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस भले ही आ रहे हैं। लेकिन रिकवरी रेट भी बहुत अधिक है , कोरोना केस में करीब 98 प्रतिशत लोग रिकवर कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 7,92,984 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 7,82,380 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10 हजार 525 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल मध्यप्रदेश में 79 केस एक्टिव हैं।


सोनोग्राफी वाले क्षेत्र को सील कर दिया है, अब सोनोग्राफी अन्य स्थान पर की जा रही है।
-डॉ राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nun0t7
via

No comments