पटाखों का 40 टन कचरा अलग से किया एकत्र - Web India Live

Breaking News

पटाखों का 40 टन कचरा अलग से किया एकत्र

भोपाल. दीपावली पर नगर निगम ने अच्छी पहल करते हुए करीब 40 टन पटाखों का कचरा अलग से एकत्र किया है। इस नई व्यवस्था के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले और नागरिकों की जागरूकता से पटाखों का कचरा सामान्य कचरे में मिक्स नहीं हुआ। इस कचरे को टांसफर स्टेशनों पर पिशेष रूप से रखा गया है। यहां से इसे लैंडफिल साइट पर निष्पादन के लिए भेजा जाएगा। निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के निर्देश पर नगर निगम ने अपने वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लोगों से पटाखों और आम कचरे को अलग करने की अपील की थी। कर्मचारियों ने सतर्कता के साथ पटाखों के कचरे को अलग से एकत्र कर उसका परिवहन किया है। निगम की तरफ से वर्तमान में 433 वाहन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगाए गए हैं। वहीं रोड स्वीपिंग व अन्य साफ सफाई कार्य से लगभग 153 वाहन लगाए गए हैं जो गली, मोहल्लों से कचरा एकत्र कर संबंधित कचरा ट्रांसफर स्टेशनों को पहुंचाते हैं और वहां से कैप्सूल के माध्यम से कचरा निष्पादन करने लैंडफिल साइट पर पहुंचाया जाता है।

नगर निगम ने धूल और विषाक्त कणों को रोकने कराया पानी का छिड़काव

दीपावली के बाद शहर में हो रहे धुएं के बीच नगर निगम ने धूल और विषाक्त कणों को उडऩे से रोकने के लिए शहर के कई हिस्सों में बड़ी मशीनों से फॉगिंग कराई। निगमायुक्त केवीएस चौधरी के निर्देश पर शहर में पटाखों आदि के जलाने पर वायु में मिश्रित होने वाले विषाक्त कणों को फैलने से रोकने व धुएं आदि को भी कम करने के दृष्टिगत दीपावली की रात्रि में रात भर मुख्य एवं खुले मार्गों सहित सघन क्षेत्रों में मशीनों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया। निगम द्वारा जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण व जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पटाखों के कचरे को सामान्य कचरे से अलग एकत्र एवं परिवहन तथा निष्पादन करने की अनुकरणीय पहल की वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के दृष्टिगत पानी के छिड़काव का अभिनव प्रयास किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qennKa
via

No comments