हाथ में सेनिटाइजर लगा कर न जलाएं पटाखे, बरतें ये 5 सावधानियां, वरना बाद में पछताना पड़ेगा - Web India Live

Breaking News

हाथ में सेनिटाइजर लगा कर न जलाएं पटाखे, बरतें ये 5 सावधानियां, वरना बाद में पछताना पड़ेगा

भोपाल। दिवाली के त्योहार का इंतजार बेसब्री से रहता है, पूरे साल होने वाले त्योहारों में इसे सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस त्योहार की तैयारियां महीनों पहले से होने लगती है। इस बार त्योहार पर कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है। वहीं आजकल खासकर सैनाटाइजर का प्रयोग और भी ज्यादा बढ़ गया है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने हाथ में सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोरोना काल में डॉक्टर की सलाह है कि किसी भी सूरत में हाथ में सेनिटाइजर लगा कर आप दीप या पटाखा नहीं जलाये.। यह बेहद खतरनाक हो सकता है। बरतें ये सावधानियां.....

- दिवाली में पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी के दौरान हाथ, आंख और चेहरा सुरक्षित रखें। खासकर बच्चों को आतिशबाजी के दौरान अपनी सख्त निगरानी बनाए रखिए। आतिशबाजी के दौरान यदि जल जाएं तो सबसे पहले जले हुए हिस्से को बहते हुए पानी से साफ कर लें। तत्काल नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल में परामर्श लें।

- घर के अंदर पटाखा नहीं जलाये. भीड़भाड़ वाले इलाके में रॉकेट नहीं छोड़े, पटाखा जलाते वक्त पास में बाल्टी में पानी भर कर जरूर रखे.

- छोटे बच्चे के पास पटाखा नहीं जलाये. पटाखा जलाते वक्त सूती कपड़े का प्रयोग करे. फुलझड़ी जलाने के बाद सिर के ऊपर नहीं घुमायें.

-पटाखा जलाने के वक्त अगर आप इसके शिकार हो जाते हैं तो परेशान नहीं हो.

-आतिशबाजी के दौरान अगर आंख में चिंगारी लग जाये तो आंख को तुरंत ठंडा पानी से धोए.

-आंख को किसी भी तरह से रगड़े नहीं अन्यथा आंख की रौशनी जा सकती है.

-वहीं चर्म रोग विशेषज्ञ के अनुसार अंग अगर कोई जल गया है तो उस पर क्रीम लगाये.

- घी या तेल जख्म पर नहीं लगाये.

दूर रखें सैनिटाइज

- आतिशबाजी से पहले पटाखों और अपने हाथ को सैनिटाइज करने से बचें।

- आतिशबाजी से पूर्व साबुन से हाथ धोएं।

- सैनिटाइजर एक ज्वलनशील सामग्री है, इससे आग लगने का खतरा रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bFKHI1
via

No comments