सफर से पहले ध्यान दें, अब प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर मिलेंगे टिकट, इन ट्रेनों के बदले गए प्लेटफॉर्म
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते शनिवार शाम से हबीबगंज के प्लेटफॉर्म नंबर एक को पूरी तरह बंद कर दिया है। सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर डायवर्ट कर दियाहै। यात्रियों का प्रवेश एवं निकासी भी आइएसबीटी की तरफ प्लेटफॉर्म नंबर 5 से करवाई जा रही है।
रिजर्वेशन एवं टिकटों का वितरण भी प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ही किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए सभी निश्चित समय से एक घंटा पूर्व स्टेशन पहुंच जाएं। पीएम के कार्यक्रम के लिए जरूरी सुरक्षा जांच में समय लग सकता है, इसलिए यात्री इस बात का विशेष ख्याल रखें।
ये ट्रेनें 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म 1 की जगह 2 पर आएंगी
- गाड़ी संख्या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी तथा 12002 नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-5 पर समाप्त होगी।
- गाड़ी संख्या - 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-02 से छूटेगी।
- गाड़ी संख्या-02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर समाप्त होगी।
- गाड़ी संख्या 02751 नांदेड़ जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 02269 चेन्नई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस स्पेशल, 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।
- गाड़ी संख्या 05030 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, 08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल, 02853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 08234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल, 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kA5bXL
via
No comments