किसान नेता गुमनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों के साथ छेड़छाड़ करने पर पीएम मोदी के घर के बाहर दीवाली मनाने की दी धमकी - Web India Live

Breaking News

किसान नेता गुमनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों के साथ छेड़छाड़ करने पर पीएम मोदी के घर के बाहर दीवाली मनाने की दी धमकी

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुमनाम सिंह चढ़ूनी ने केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि अगर किसानों के साथ छेड़छाड़ हुई तो वो पीएम नरेंद्र मोदी के घर के बाहर इस साल दीवाली मनाएंगे। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से टीकरी, गाज़ीपुर और सिंघु तीनों बॉर्डर भी पिछले 11 महीने से बंद थी। हाल ही में टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी है। ऐसे में इन बॉर्डर्स के खुलने, इन सड़कों पर यातायात फिर से शुरू होने और किसान आंदोलन को कमज़ोर होता देख किसान नेता चढ़ूनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में चढूनी ने किसानों को हटाने की कोशिश करने पर पीएम मोदी के घर के बाहर दीवाली मनाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़े - राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम, देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बनाने की भी दी धमकी

दिल्ली कूच की भी दी धमकी

चढ़ूनी ने अपने वीडियो में दिल्ली कूच करने की भी धमकी दी। चढूनी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बॉर्डर खोलने पर किसानों को रास्ते से हटाने की कोशिश करती है तो हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। चढूनी ने इसके लिए किसानों को तैयार रहने के लिए बोलते हुए यह भी कहा कि उन्हें कभी भी मैसेज आ सकता है।

screenshot_2021-11-01_gurnam_singh_chaduni_-_google_search.png

यह भी पढ़े - टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटने पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, "किसान अपनी फसल बेचने संसद जाएंगे"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nJpdzz

No comments