अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद आठ देशों के सुरक्षा सलाहकारों की दिल्ली में आज होगी बैठक - Web India Live

Breaking News

अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद आठ देशों के सुरक्षा सलाहकारों की दिल्ली में आज होगी बैठक

नई दिल्ली। आज 10 नंवबर को दिल्ली में भारत सहित आठ देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक करेंगे। इस बैठक का आयोजन अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए किया जा रहा है। बैठक में आतंकवाद, सीमापार की घुसपैठ, समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा, ड्रग तस्करी, अफगानिस्तान में स्थिरता के प्रयास और मानवीय सहायता के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल करेंगे। भारत ने इस सम्मेलन को दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद (दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डॉयलॉग) का नाम दिया है। चीन और पाकिस्तान ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

भारत में क्यों हो रही है बैठक -
अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों की सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत ने इस मीटिंग की पहल की है। इस मीटिंग में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात और भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी। भारत की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेट्रिएट इस इन-पर्सन मीटिंग का आयोजन कर रही है। भारत, अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाली किये जाने के समर्थन में है।

नहीं शामिल हुए पाकिस्तान और चीन-
इस बैठक में भारत के निमंत्रण के बाद भी चीन और पाकिस्तान ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया। पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ ने कह दिया कि वह इस बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली नहीं आएंगे। यूसुफ ने अपने बयान में भारत को अफगानिस्तान में शांति बिगाड़ने वाली ताकत बताया है। पाकिस्तान ने पूर्व में भी भारत की तरफ से अफगानिस्तान पर बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। चीन ने इस बैठक में भाग न ले पाने के पीछे समय का तालमेल न बन पाने को कारण बताया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D1075S

No comments