होशंगाबाद रोड पर लगे रेत के ढेर, कितने वैध और कितने अवैध पता ही नहीं, अफसर बदलने के बाद कार्रवाई नहीं हुई - Web India Live

Breaking News

होशंगाबाद रोड पर लगे रेत के ढेर, कितने वैध और कितने अवैध पता ही नहीं, अफसर बदलने के बाद कार्रवाई नहीं हुई

भोपाल. रेत खनन पर रोक के बाद राजधानी में 11 मील, रायसेन रोड, कोलार क्षेत्र में रेत डंप करने की अनुमतियां जारी की जाती हैं। लेकिन इसमें से कितने ढेर वैध और अवैध हैं इसकी जानकारी खनिज अमले को भी कम ही रहती है। बरसात के समय में हर साल इसी तरह होशंगाबाद रोड के किनारे और थोड़ा पीछे की तरफ इस तरह के ढेर देखे जा सकते हैं। रात को डंपर रेत लाने के बाद यहां एकत्र कर देते हैं, सुबह फुटकर में यहां से रेत की बिक्री की जाती है। वर्तमान में करीब तीस हजार के आस-पास रेत का भाव चल रहा है। आम आदमी के घर बनाने का सपना बरसात में महंगा हो जाता है। इस समय सरकार के पास भी रेट कंट्रोल करने की कोई प्लानिंग नहीं होगी। अब रेत फिर से ढर्रे पर आ गई है, लगातार आवक बढ़ गई है। लेकिन खनिज विभाग में आए नए अफसरों का ध्यान जांच पर नहीं है। पिछले कई दिनों से जांच नहीं हुई है।

पहले जहां एक दिन में तीन सौ से साढ़े तीन सौ डंपर रेत लेकर आते थे। वहीं आज ये संख्या घटकर दो सौ डंपर रोज की रह गई है। खनिज चौकी खाली, विभागों ने बुलाए कर्मचारी शहर के अंदर आने वाले रास्तों पर चोरी रोकने के लिए चार खनिज चौकियां बनाई गईं थीं, जहां पर ईटीपी, रॉयल्टी और ओवर लोडिंग की जांच की जाती थी, लेकिन कोविड की वजह से बिलखिरिया थाने के आगे रायसेन रोड, रातीबड़ थाने के पास जांच नाका और गोल जोड़ फारेस्ट चौकी कोलार रोड पर बनी चौकियों के कर्मचारियों को विभागों ने वापस बुला लिया। जिसकी वजह से इन क्षेत्रों से रेत का अवैध परिवहन जारी है। वर्तमान में सिर्फ 11 मील रोड समरधा पर ही जांच चौकी पर कर्मचारी तैनात हैं।

पूर्व में पकड़ी जा चुकी है चोरी
एक ही ईटीपी पर कई डंपर नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जिलों में रेत परिवहन कर रहे हैं, जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है। इन चौकियों पर एक भी ट्रक रेत बिना वैध ईटीपी के और बिना रायल्टी जमा किए विक्रय नहीं होना चाहिए। संभागायुक्त ने बैठक कर इस व्यवस्था में सुधार कर चोरी रोकने के निर्देश दिए हैं।

वर्जन

हम लोग रेत के डंपरों और ढेरों की जांच करा रहे हैं, कभी अमले की कमी के कारण परेशानी होती है।
एचपी सिंह, जिला खनिज अधिकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GX4KQP
via

No comments