मोदी सरकार ने वापस लिया कृषि कानून-भाजपा-कांग्रेस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
भोपाल.भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस माह के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया भी पूरी करेंगे। जैसे ही उनका यह निर्णय आया, वैसे ही मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी, जानिए क्या कहते हैं कृषि कानून वापस लेने पर एमपी के दिग्गज नेता।
पीए ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी बताया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3x3Tsp3
via
No comments