बड़ी राहत: कंपनियों ने जारी किए तेल के नए रेट, जानें कितनी है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों (petrol diesel price) की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार को भी राहत जारी है। आज एक बार फिर से तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। यह लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) की कीमत नहीं बढ़ी है। बता दें कि सरकार ने दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. सरकार ने एक लीटर पेट्रोल की कीमत से 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इस तरह से जनता को ईंधन पर बड़ी राहत मिली थी।
क्या है भोपाल का रेट
आज 19 नवंबर को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये लीटर और डीजल 90.87 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। बता दें कि एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने अपने यहां वैट में कटौती की थी। पंजाब, कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादर, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं।
जानिए बाकी राजधानियों के हाल
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. आज एक लीटर पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में 101.40 रुपये में प्रति लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों को तय करती हैं।
सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cqv5bM
via
No comments