कांग्रेस का तंज, ऐसे नहीं धुलेंगे आदिवासियों पर अत्याचार के पाप - Web India Live

Breaking News

कांग्रेस का तंज, ऐसे नहीं धुलेंगे आदिवासियों पर अत्याचार के पाप

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जन-जातीय गौरव दिवस मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम पर करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है और यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि भाजपा की शिवराज सरकार आदिवासी भाइयों की हितैषी है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने एक बयान जारी कर कहा कि वास्तविकता इसके उलट है। पिछले 18 वर्ष के शासन में शिवराज सरकार ने कई आदिवासी विरोधी कार्य किए है, जिस कारण से वर्ष 2018 में आदिवासी समाज ने उन्हें चुनाव में सिरे से नकार दिया था, परंतु जनमत की चोरी और कुछ ग़द्दारों की मदद से शिवराज फिर सत्ता में क़ाबिज़ हो गए और अब वही झूटे वादे एवं प्रलोभन प्रदेश के भोले भाले आदिवासी भाइयों से किए जा रहे हैं।

बच्चन ने कहा कि वर्ष 2020 की राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासी समुदाय पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। यदि भारतीय जनता पार्टी वाकई आदिवासी समुदाय का सम्मान करना चाहती है तो उसे सबसे पहले सरकार के संरक्षण में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकना चाहिए। आदिवासियों को गाड़ी से बांधकर घसीटकर हत्या करने और आदिवासियों के पूरे परिवार को जमीन के भीतर जिंदा गाड़ देने जैसी घटनाएं जब तक मध्य प्रदेश में होती रहेंगी तब तक बीजेपी सरकार को खुद को आदिवासी हितैषी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

अवकाश निरस्त कर दिया था सरकार ने
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तो उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने वह अवकाश निरस्त कर दिया। यही नहीं जिन इलाकों में आदिवासी समुदाय के लोग आदिवासी दिवस मनाना चाहते थे, वहां भी बहुत सी पाबंदियां लगा दी। यह भाजपा का असली चेहरा है।
कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान आदिवासियों को उनकी जमीन पर पट्टे देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस तरह के नियम बना दिए की ढाई लाख से अधिक आदिवासी अपनी ही जमीन पर पट्टा पाने से आज तक वंचित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3C2ijup
via

No comments