कठौतिया के जंगलों में मिले महिला और मासूम के शव, हत्या की आशंका
भोपाल. रातीबड़ थाना इलाके में सोमवार को एक महिला और सात-आठ महीने के मासूम बच्चे के शव बरामद किए गए। शव बुरी तरह से सड़ चुके हैं इनके एक सप्ताह से अधिक पुराने होने का अनुमान है। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि दोनों की हत्या के बाद शव को कहीं से लाकर फेंका गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। अभी महिला और बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस गुमशुदा महिलाओं और बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर रही है।
थाना प्रभारी सुधेश कुमार तिवारी ने बताया कि, समसपुर बीट के वनरक्षक राधेश्याम जाटव ने रविवार दोपहर समसपुरा से कुछ दूरी पर कठौतिया के जंगल में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो महिला के शव के पास ही कपड़ों की पोटली में एक सात- आठ महीने के एक मासूम का शव भी मिला। दोनों शवों को मरचुरी में रखवाकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
शव दस दिन पुराने, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस के अनुसार शव लगभग 10 दिन पुराने होने के कारण सडऩे लगे हैं। महिला की उम्र 25 से 27 साल लग रही है। शरीर के फूल जाने के कारण चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। लेकिन घटनास्थल पर खून के धब्बे हैं। अनुमान है कि दोनों की हत्या करने के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए यहां लाकर फेंका गया होगा। पहचान के लिए कई थानों के साथ सीहोर के एक परिवार से संपर्क किया गया है।
यह है हुलिया
मृतका ने काले और लाल रंग की छापेदार साड़ी, पैरों में मोजे, हल्के क्रीम स्वेटर और पायल पहनी हुई हैं। नजदीक मिले बच्चे की उम्र सात-आठ महीने हो सकती है। शवों के पहचान के बाद ही इनके सम्पर्क और हत्या के अन्य सूत्र जुडऩे का खुलासा हो सकेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Dl5lJD
via
No comments