एक कमरे में रहे मोदीजी, सोने के लिए करवाया ये बदलाव
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. इस मौके पर उनके भोपाल प्रवास की यादें भी ताजा हो रहीं हैं. 1998 में वे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री होने के साथ ही मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी भी थे. यह जिम्मेदारी संभालने के लिए मोदीजी जिस कक्ष में रहे उसे अब वीआईपी रूम कहा जाता है।
मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी के रूप में नरेंद्र मोदी भोपाल में अरेरा कॉलोनी के ई/2 स्थित पंडित दीनदयाल परिसर में रहते थे। मोदीजी को परिसर में स्थित मुख्य कार्यालय के पास ही भूतल पर बना कमरा दिया गया था। छोटे से इस कमरे में साधारण सी कुर्सियों के साथ एक सोफा और एक टेबल भी था.
कमरे में सोने के लिए एक छोटा तख्त रखा था और वस्त्र आदि रखने के लिए एक छोटी आलमारी दी गई थी। कमरे में खुले में रखे तख्त पर सोने में मोदीजी को कुछ दिक्कत महसूस होने लगी. इसपर उन्होंने तख्त को भीतर करवाने के लिए एक पर्दे से कमरे का पार्टिशन कर दिया. इसके बाद वे अंदर के हिस्से में सोने लगे थे.
भोपाल में रहने के दौरान भी उनकी दिनचर्या बहुत कठिन थी. प्रदेश प्रभारी रहते हुए नरेंद्र मोदीजी सुबह सात बजे से ही सक्रिय हो जाते थे. ठीक सात बजे उनके कमरे का दरवाजा खुल जाता था और वे यहां प्रदेश कार्यालय में आने वाले तमाम अखबार पढ़ते रहते थे। वे सुबह 5 बजे उठ जाते थे और नित्य क्रियाओं के बाद करीब डेढ़ घंटे तक योगाभ्यास ध्यान आदि करते रहते.
Must Read- पीएम का दौरा : शाम 6 बजे तक डायवर्ट रहेंगे ये सभी रूट
जिस कक्ष में मोदी रहे उसे अब वीआईपी रूम कहा जाता है। इस कमरे को पूरी तरह बदल दिया गया है. इस कक्ष को अब नई शक्ल दी गई है। अभी यह कमरा बाहर से तो पूरी तरह आदिवासी संस्कृति के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है। पार्टी के बड़े नेता, प्रदेश प्रभारी, सीएम, प्रदेशाध्यक्ष जैसे नेता यहां आकर ही बैठते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FgUwJj
via
No comments