केन्द्र की टीम ने परखा विद्यार्थियों का स्तर, जिले के पर्यवेक्षक भी रहे साथ - Web India Live

Breaking News

केन्द्र की टीम ने परखा विद्यार्थियों का स्तर, जिले के पर्यवेक्षक भी रहे साथ

भोपाल. सीबीएसई की केन्द्रीय टीम, लोक शिक्षण संचालनालय, संभाग और जिले के पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार सुबह से स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत विद्यार्थियों की परीक्षा ली। जिले के 180 स्कूलों में छह हजार 59 विद्यार्थी नामित थे जिनमें से 89 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दो विद्यालयों के संबधित कक्षा में उपस्थिति शून्य होने के कारण सर्वे नहीं हो सका
तीसरी और पांचवी के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे के बीच हुई वहीं 10 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा नौ से 12.30 तक हुई। देश भर के विद्यालयों में विद्यार्थियों का स्तर परखने की परीक्षा एनएएस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे ) में देश भर में तीसरी, पांचवी, आठवीं और 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्तर जांचा जाना है। इसके तहत सत्र की शुरुआत में सरकार ने चयनित स्कूलों में केन्द्र की पुस्तिकाएं भेजी थी। इनमें मूलभूत पढ़ाई के पाठ जिस स्तर का ज्ञान इन कक्षाओं के विद्यार्थियों में होने की अपेक्षा की जा रही है।

एनएएस के तहत केन्द्र की टीम के साथ लोक शिक्षण संचालनालय और जिले स्तर पर स्वंतत्र पर्यवेक्षक स्कूलों में पहुंचे। यहां स्कूलों में तैनात फील्ड इंवेस्टिगेटर ने बच्चाों से फार्म भरवाए और केन्द्र की ओर से भेजे गए प्रश्नपत्र हल करवाए हैं।

एनएएस का सर्वे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। जिले में छह हजार 59 में से पांच हजार 379 विद्यार्थी शामिल हुए है।
नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31XHLFb
via

No comments