लग गए हैं ट्रेनों में जनरल डिब्बे, इन ट्रेनों में कर सकते हैं सफऱ - Web India Live

Breaking News

लग गए हैं ट्रेनों में जनरल डिब्बे, इन ट्रेनों में कर सकते हैं सफऱ

भोपाल। हबीबगंज इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों में आठ नवंबर यानी आज से अनारक्षित श्रेणी के टिकट मिलने लगेंगे। फिलहाल इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) मान्य नहीं किए जाएंगे। यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करनी पड़ेगी। एसी और स्लीपर में के सफर करने के लिए पूर्व की तरह रिजर्वेशन कराना अनिवार्य होगा। अनारक्षित श्रेणी के कोच भी निर्धारित रहेंगे। उन्हीं में जनरल के टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं। बाकी बोगियों में रिजर्वेशन टिकटधारी यात्रियों को ही चढने की अनुमति होगी।

इनमें मिलेगी सुविधा

- गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल हबीबगंज-अधारताल - इंटरसिटी स्पेशल में 02 1|4| > 4 श्रेणी ( vec 5 )-5 एवं डी - - 6) तथा 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित हैं।

- गाड़ी संख्या 01161/01162 61/ भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (डी-10 एवं डी-11 तथा डीएल-1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।

- गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा-बीना) - एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी-6, डी-7, डी-8, डी-9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल -2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।

- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी ( डी-6, डी-7, डी-8, डी-9) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।

- गाड़ी संख्या 04197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी ( डी-6 , डी-7, डी-8, डी-9) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wrH5mD
via

No comments