कभी शो में जाने के लिए होते थे परेशान, अब युवाओं को दे रहे हैं मॉडलिंग का मौका - Web India Live

Breaking News

कभी शो में जाने के लिए होते थे परेशान, अब युवाओं को दे रहे हैं मॉडलिंग का मौका

भोपाल. ग्लैमर की दुनिया में जाने का शौक तो था लेकिन कोई रास्ता नहीं मिला। एक प्राइवेट जॉब करते हुए छोटे-छोटे आयोजन में हिस्सा लिया। धीरे-धीरे सफलता मिलती गई और मिस्टर एमपी के खिताब नाम कर लिया— यह कहना है राजधानी के जहीर खान का। जहीर अब राजधानी सहित छोटे जिले के युवाओं को भी माडलिंग का मंच प्रदान कर रहे हैं।

राजधानी के जहीर खान ने 2010 में मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। इसके तीन साल बाद इन्होंने इस क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता। मिस्टर एमपी बने। इसके बाद एनसीएफआई नाम से एक मंच तैयार किया। खुद ही बड़े आयोजन कराए जिसमें कई युवाओं को मौका मिला। जहीर बताते हैं यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

टीवी पर आने वाले रोडीज शो से स्कूल के दौरान काफी प्रभावित रहे। इन्होंने बताया कि इसे देखकर ही मॉडलिंग में जाने की तैयारी की। तीन बार इस शो के ऑडीशन के लिए बेंगलुरु, चंडीगढ़ जाना हुआ लेकिन सिलेक्शन नहीं हो सका। मॉडलिंग के शो के बारे में जानकारी मिलने पर शो में हिस्सा लेना शुरू किया। जिला स्तर और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड इनमें हासिल किए।

simarn.jpg

प्रदेश स्तर के आयोजनों से निखार रहे प्रतिभाएं
उन्होंने बताया कि पहले भोपाल में ऐसा कोई मंच या प्लेटफॉर्म नहीं था जिसके जरिए मॉडलिंग तक सीधे पहुंचा जा सके। बड़े शहरों की तरफ युवाओं को जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए इंस्टीट्यूट तैयार कर युवाओं को मौका दे रहे हैं। इसके जरिए जिला और प्रदेश स्तर पर आयोजन कर रहे हैं। छोटे शहरों से भी कई युवा इसके जरिए निकलकर सामने आए हैं।

Must Read- छोटे से गांव के इस लड़के ने लंदन जाकर बनाई पहचान

ये उपलब्धियां
मिस्टर एमपी, मिस्टर भोपाल रहे। कई राष्ट्रीय स्तर के कॉम्पीटीशन में ले चुके हैं हिस्सा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31WgWkL
via

No comments