रेलवे ने शुरू की छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट - Web India Live

Breaking News

रेलवे ने शुरू की छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट

भोपाल। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक और एर्नाकुलम से लेकर मध्यप्रदेश तक कई राज्यों के लोगों को इन ट्रेनों से फायदा होने वाला है। रेलवे ने छठ पूजा को लेकर विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश से गुजरेगी।

 

दिवाली और छठ पूजा में घर आने-जाने वाले यात्रियों की वेटिंग क्लियर करने लंबी दूरी की गाड़ियों में भोपाल में हाल्ट देकर अतिरिक्त फेरों में संचालन किया जाएगा। पूजा से पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल से होकर जाने वाली यह ट्रेन 6 नवंबर यानी शनिवार को शुरू होगी। दोनों स्टेशन के बीच यह ट्रेन एक-एक ट्रिप चलेगी। भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल व बीना स्टेशनों पर ट्रेन का हॉल्ट रहेगा।

 

नवंबर में ट्रेनों की अवधि में वृद्धि

दोनों ओर से यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेट्रल, लखनऊ और गोंडा पर रुकेगी।

  • गाड़ी संख्या 01263 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर (शनिवार) रात 10 बजे प्रारंभिक कुर्ला से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01264 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर (सोमवार) गोरखपुर स्टेशन सुबह 8.15 बजे चलेगी।
  • ट्रेन 01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 नवंबर तक प्रति मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से शाम 4.40 बजे चलकर, सुबह 8 बजे भोपाल और रात 11.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01236 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 25 नवंबर तक प्रति गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 4.15 बजे चलकर, रात 9.50 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर में 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 और 13 नवंबर को प्रतिदिन शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर रात 11 बजे भोपाल, रात 12.50 बजे इटारसी, तीसरे दिन दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशन 8 और 15 नवंबर को प्रति सोमवार को एर्नाकुलम स्टेशन से रात 11.55 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 12.30 बजे इटारसी, दोपहर 2.25 बजे भोपाल और तीसरे दिन 8.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01263 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन छह नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे भोपाल और तीसरे दिन सुबह सात बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01264 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 8 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 8.15 बजे चलकर रात 11.55 बजे भोपाल और दोपहर 1.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kcfelw
via

No comments