कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, शादी में इतने लोग शामिल हो सकेंगे - Web India Live

Breaking News

कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, शादी में इतने लोग शामिल हो सकेंगे

भोपाल। कोरोना संक्रमण की त्रासदी में कमी के साथ बंद हुए शादी विवाह जैसे आयोजन एक बार फिर शुरू होंगे। सीमित शादियों के शुभ लग्न होने के कारण एक दिन में कई शादियों के होने की संभावना है। राजधानी में फरवरी तक सभी शादी घरों की बुकिंग पूरी हो चुकी है। एक स्थान पर कई शादियां होंगी। तुलसी विवाह के साथ ही 15 नवंबर से शादियां शुरू होंगी।

हालांकि, शुभ मुहूर्त 20 से शुरू हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने भी शादी में शामिल होने मेहमानों की संख्या में छूट दी है। शादी में अब 300 मेहमान शामिल हो सकते हैं। कोरोना काल के डेढ़ साल में पहली बार इतनी छूट मिली है। वहीं, बारात भी निकाली जा सकेगी। हालांकि, शादी और बारात को लेकर एसडीएम परमिशन की जरूरत होगी।

साथ ही रात 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए जा सकेंगे। जबकि रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क अप होना आवश्यक होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। बता दें कि 20 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच विवाह के मुहूर्त है। हालांकि 13 दिसंबर के बाद मलमास शुरू होने के बाद विवाह आयोजन नहीं हो सकेंगे। वहीं लोगों ने मकर संक्राति के बाद 15 जनवरी से भी मैरिज गार्डन की बुकिंग अभी से करा दी है। भोपाल मैरिज गार्डन ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पस्तारिया ने बताया, राजधानी में 170 से अधिक मैरिज गार्डन है। लगभग सभी की बुक है।

जानिए कब-कब हैं शुभ मुहुर्त

नवंबर और दिसंबर में कुल विवाह के 16 मुख्य मुहूर्त हैं। जिनमें 15 नवंबर, 19 नवंबर, 20, 21, 26, 28, 29 और 30 नवंबर शामिल है। जबकि दिसंबर माह में 1,2, 6, 8,9, 11, 12 और 13 विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DbdqAC
via

No comments