एमपी में बाल कांग्रेस का गठन, कमलनाथ बोले तुम्ही कल के भविष्य रक्षक और तुम्ही सिपाही
भोपाल। बाल दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में बाल कांग्रेस का गठन हो गया। इसमें 16 से 20 वर्ष के युवा शामिल होंगे। इंदौर के लक्ष्य गुप्ता को इसकी कमान मिली है। बाल कांग्रेस स्थापना के अवसर पर आज बाल कांग्रेस में शामिल हुए 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं को ्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शपथ दिलाई कि वे हम चाचा नेहरू के सपनों के अनुरूप भारत देश के निर्माण में अच्छे नागरिक बनकर योगदान देंगे। बाल कांग्रेस की एक हजार से अधिक युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर कमलनाथ ने बाल कांगे्रस में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य हैं और आपको ही देश का भविष्य सुरक्षित रखना है। कल के भविष्य रक्षक और सिपाही भी तुम्ही हो। उन्होंने कहा कि मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि ऐसे ज्ञान को मत समझना जो झूठ और भ्रम फैलाता हो। आप अपने मध्यप्रदेश की ओर देखिए, हमारे देश की संस्कृति क्या है उसके बारे में सोचिए। आप यहां केवल कांग्रेस पार्टी से जुडऩे नहीं आए हैं, आप देश की संस्कृति से जुडऩे आए हैं।
पूर्व मंत्री बाल कांग्रेस के प्रभारी बाला बच्चन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजन एवं बाल कांग्रेस में शामिल हुये युवाओं का आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री एनपी प्रजापति ने बाल कांग्रेस में शामिल नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई। समन्वयक विक्रम चौहान ने नए सदस्यों को बैच लगाकर उनका सम्मान किया। बाल कांग्रेस के समन्वयक नीर प्रजापति ने बाल कांग्रेस की रूपरेखा बताई।
बाल कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्य गुप्ता और समन्वयक शिवम शेखर ने बाल कांग्रेस के नए सिपाहियों को संबोधित किया। जिला कांग्रेस भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राम निवास रावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, अशोक सिंह, प्रकाश जैन, पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, डॉ. अर्चना जायसवाल, कुणाल चौधरी, केके मिश्रा, जेपी धनोपिया, रवि सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं बाल कांग्रेस के नए सदस्य उपस्थित थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wLsoei
via
No comments