दिवाली पूजा पर न करें ऐसी गलतियां, रूठ जाती हैं धन लक्ष्मी - Web India Live

Breaking News

दिवाली पूजा पर न करें ऐसी गलतियां, रूठ जाती हैं धन लक्ष्मी

भोपाल। दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इस दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, महाकाली की पूजा होती है। दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। दिवाली पूजन प्रदोष काल में किया जाता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। हालांकि कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें आज करने की मनाही होती है। दिवाली के मौके पर कई बार अनजाने में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं जिन्हें मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं और उनकी कृपा रुक जाती है।

ना करें यह काम

- दिवाली के दिन पूजा से पहले नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य न करें।
-पूजा घर को अव्यस्थित न रखें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
-लक्ष्मी मां की अकेले पूजा ना करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.
- घर में गंदगी न फैलाएं, क्योंकि लक्ष्मी माता का आगमन हमेशा वहीं होता है, जहां साफ सफाई हो.
- इस दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद को घर से खाली हाथ नहीं लौटाएं.
- लक्ष्मी की पूजा के समय तालियां नहीं बजानी चाहिए. आरती बहुत तेज आवाज में नहीं गाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं.
- दिवाली के दिन तोहफे देने का चलन है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी को भी चमड़े से बनी कोई चीज गिफ्ट न करें.
-मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में रखें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें.
- दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ ना छोड़ दें. पूरी रात एक दीया जलाए रखें और उसमें घी डालते रहें. दिवाली पर कैंडल्स के बजाए ज्यादा से ज्यादा दीयों का इस्तेमाल करें.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3whoWrK
via

No comments