राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम, देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बनाने की भी दी धमकी - Web India Live

Breaking News

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम, देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बनाने की भी दी धमकी

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन और कृषि कानून के विषय पर केंद्र सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से टीकरी, गाज़ीपुर और सिंघु तीनों बॉर्डर भी पिछले 11 महीने से बंद थी। पर हाल ही में टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग हटाने और उन्हें खोलने पर किसान आंदोलन को कमज़ोर होता देख टिकैत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए साफ़ कर दिया कि अगर तब तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 27 नवंबर से गाँवों से ट्रैक्टर में भरकर किसान दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े - "अगर सरकार हठधर्मी है, तो किसान पीछे नहीं हटेगा!" - राकेश टिकैत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3muBrNg

No comments