Farners' Protest: सिंघु बॉर्डर पर टेंट में लगी आग, किसानों में मची अफरा-तफरी - Web India Live

Breaking News

Farners' Protest: सिंघु बॉर्डर पर टेंट में लगी आग, किसानों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। पिछले 11 महीने से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के साथ ही अन्य नीतियों का भी समस्य-समय पर विरोध करता रहता है। दिल्ली से लगी टीकरी, गाज़ीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने आंदोलन के लिए अपना डेरा डाला हुआ था। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा डिक्री और गाज़ीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। ऐसे में इन दोनों बॉर्डर से किसान आंदोलनकारियों को हटना पड़ा। हालांकि सिंघु बॉर्डर पर अभी भी किसान जुटे हुए हैं। पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के स्थल पर एक दुर्घटना हो गई। आंदोलन स्थल पर किसानों के लिए लगे टेंटों में से एक टेंट में आग लग गई। इससे किसानों में भी अफरा-तफरी मच गई।

screenshot_2021-11-06_imgonline-com-ua-resize-9onda_1.png

यह भी पढ़े - हरियाणा : आक्रोशित किसानों ने बीजेपी सांसद की गाड़ी पर किया हमला, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए, कई हिरासत में लिए गए

नहीं हुआ जान का नुकसान

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन स्थल पर लगे टेंट में आग लगने से जहां किसानों में अफरा-तफरी मच गई, पर इस दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गई। सभी किसान सुरक्षित हैं और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े - "5 साल चल सकता है किसान आंदोलन" - राकेश टिकैत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CUsORG

No comments