जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की जीत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर FIR, भाजपा ने दी ये सजा - Web India Live

Breaking News

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की जीत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर FIR, भाजपा ने दी ये सजा

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद देश के कई लोगों ने जश्न मनाया था। वहीं जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता विक्रम रंधावा ने इन घटनाओं को लेकर एक कथित अपमानजनक वीडियो बनाया था। अब बीजेपी नेता पर इस मामले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी क्रम में भाजपा ने भी पूर्व विधान पार्षद विक्रम रंधावा को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

बीजेपी नेता पर लगी ये धाराएं
पुलिस के मुताबिक पूर्व बीजेपी नेता विक्रम रंधावा के खिलाफ एक पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-क और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। बताया गया कि मैच में पाकिस्तान की जीत को लेकर जश्न मनाने वाले लोगों को लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का खतरा है। फिलहाल पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है।

इस संबंध में जानकार सामने आने के बाद भी भाजपा ने भी विक्रम रंधावा पर कार्रवाई की है। दरअसल, पार्टी ने रंधावा से सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने एक आदेश पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि रंधावा को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर-केंद्रशासित प्रदेश के सचिव पद समेत अन्य सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की विराट कोहली से अपील, नफरत से भरे इन लोगों को माफ कर दो

गौरतलब है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। वहीं दुबई में हो रहे मैंच में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत में कुछ लोगों ने जश्न भी मनाया था, हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर पहले मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के परिवार को लोग धमकियां दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bzgvhF

No comments