अब यहां सब कहेंगे, I Love रानी कमलापति - Web India Live

Breaking News

अब यहां सब कहेंगे, I Love रानी कमलापति

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। मोदी के दौरे से तीन दिन पहले राज्य सरकार के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके मुताबिक अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गौंड रानी कमलापति के नाम पर हो गया है। अब यहां लगा हबीबगंज का सेल्फी प्वाइंट भी हटाया जाएगा।

राजधानी में चार रेलवे स्टेशन हैं। इनमें भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, मिसरौद रेलवे स्टेशन और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़)। 1992 तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन एक छोटे से गांव जैसा स्टेशन था। नए भोपाल में होने के कारण जब शहर बढ़ने लगा तो इसका विस्तार किया गया। यह रेलवे स्टेशन भी देश के नामी रेलवे स्टेशनों में अहम था। इसे आइएसओ प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। बढ़ती आबादी और शहर के विस्तार के साथ ही हबीबगंज को 'वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन' बना दिया गया।

 

 

जिस स्टेशन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, उसका नाम बदलना चाहिए

रानी कमलापति होगा नाम

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी समय से चल रही थी। नवाबों की दौर में रखे गए इस रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर कई बार सियासत हुई। कई नेता अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रखना चाहते थे। लेकिन, किसी ने नहीं सोचा था कि पीएम मोदी के दौरे से तीन दिन पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम गौंड रानी कमलापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार केंद्र को भेज देगी। केंद्र ने भी चंद घंटे में प्रस्ताव पर अपनी अनापत्ति दे दी। अब यह रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन कहलाएगा।

pm modi bhopal visit- पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट, यह हैं नए आदेश

 

ranikamala1.jpg

आइ लव भोपाल @ रानी कमलापति

हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है आइ लव भोपाल @ हबीबगंज (I Love bhopal @ Habibganj)। इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाने के बाद क्या यह सेल्फी प्वाइंट भी बदल जाएगा। सोशल मीडिया पर यह बहस चल रही है। कई लोग कह रहे हैं कि अब यहां आइलव कमलापति (I Love bhopal @ Rani Kamalapati) कर देना चाहिए। कुछ यूजर्स लिखते हैं कि अब तक हबीबगंज बोलने की आदत थी, अब रानी कमलापति स्टेशन बोलने में वक्त लगेगा। यूजर्स इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।

rail.jpgrail1.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DcRIwj
via

No comments