लोग हैं कि मानते नहीं... अब हो गई 'हवा' खराब, बैन के बावजूद दिवाली पर खूब चले पटाखे, दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में - Web India Live

Breaking News

लोग हैं कि मानते नहीं... अब हो गई 'हवा' खराब, बैन के बावजूद दिवाली पर खूब चले पटाखे, दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूदा माहौल को देखते हुए दीवाली पर पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी बीती रात को खूब आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में आ गयी है। दीपावली की रात राजधानी दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है। इससे पहले भी सरकार ने पराली को जलाए जाने पर रोकने लिए कए खास किस्म की घोल का छिड़काव कराया था।


सुबह की हवा का एक्यूआई लेवल 999 पर
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों के साथ ही यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई 999 रिकॉर्ड किया गया। सुबह भी हवा का एक्यूआई लेवल 999 पर बरकरार है। गौरतलब है कि जब एक्यूआई मापा जाता है, उसमें अधिकतम 999 ही रिकॉर्ड किया जा सकता है। इससे अधिक का एक्यूआई में विकल्प ही नहीं है। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि हवा की गुणवत्ता 999 से भी ज्यादा खराब है। 400 से 500 के बीच एक्यूआई का होना भी गंभीर माना जाता है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय भी एक्यूआई 999 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर श्रेणी के उच्चतम स्तर का भी दोगुना है।

Read More:— Petrol-Diesel Price Today: गोवर्धन को भी मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल—डीजल के दाम, जानिए अपने शहर की कीमत

 

air_pollution_14.jpg


नोएडा और गाजियाबाद में जहरीली हवा
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब हो गई। दिल्ली के कई इलाकों के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के भी कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) सरपट भागता नजर आया। दिल्ली के करीब-करीब हर इलाके में आधी रात आते-आते हवा की गुणवत्ता गंभीर के स्तर को भी पार कर गई थी।

 

air_pollution_aqi_14.jpg


हर साल सर्दियों में होती है हवा खराब
आपको बता दें कि सर्दियों का मौसम आते ही हर साल दिल्ली की हवा खराब होने लगती है। दिल्ली सरकार इसके लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार बताती है। केजरीवाल सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में किसान धान की फसल कटने के बाद बड़ी मात्रा में पराली जलाते हैं, जिससे दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EQrK23

No comments