PM Modi at Kedarnath: "आपदा के बाद केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ हुआ खड़ा" - पीएम मोदी - Web India Live

Breaking News

PM Modi at Kedarnath: "आपदा के बाद केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ हुआ खड़ा" - पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम दौरे पर पहुंचे। केदार बाबा के बड़े भक्त पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में अपने जीवन के कई साल गुज़ारे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का केदारनाथ धाम से खास लगाव है। ऐसे में पीएम मोदी हर साल केदारनाथ धाम आकर यहां केदार बाबा के दर्शन करते है और उनका आशीर्वाद लेते है। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से केदारनाथ धाम के दर्शन नहीं कर पाएं पीएम मोदी इस साल पूरे उत्साह के साथ केदार बाबा के दर्शन करने पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां के गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजा की और इसके बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य के हाल ही बने समाधि स्थल पर आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया।

केदार बाबा के जयकारे के साथ शुरू किया संबोधन

पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम से अपना संबोधन केदार बाबा के जयकारे के साथ शुरू किया। 'जय बाबा केदार' के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने जनता के लिए संबोधन शुरू किया।

भारत की ऋषि परम्परा की तारीफ

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश इतना विशाल है और यहां की ऋषि परंपरा महान है। एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर सभी का नाम लेंगे तो एक हफ्ता लग जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति की व्यापकता को आलौकिक बताया।

आपदा के बाद केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ हुआ खड़ा

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए केदारनाथ में कुछ सालों पहले आई आपदा का ज़िक्र करते हुए कहा कि सालों पहले केदारनाथ धाम में हुआ नुकसान अकल्पनीय था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे पर वे अपने आप को केदारनाथ धाम जाने से नहीं रोक पाए और दौड़े चले गए। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से उस आपदा के कारण केदारनाथ धाम में हुई तबाही को देखा था और उस तबाही का दर्द सहा था। यहां आने वाले लोग सोचते थे कि क्या केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन पीएम मोदी के मन की आवाज़ कह रही थी की केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान शान के साथ खड़ा होगा और ईश्वर की कृपा से यह संभव हुआ।

screenshot_2021-11-05_ani_2.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k8LmpX

No comments