बरकतउल्ला विवि छात्रों को देगा ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा, ईसी में 143.72 करोड़ का बजट पारित
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) भोपाल के छात्र-छात्राओं के लिए इंट्रीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईयूएमएस) के तहत ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा मिलेगी। वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन के एरियर भुगतान तथा शिक्षक संकाय में वृद्धि की गई है। बरतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) द्वारा मंगलवार को आयोजित बजट बैठक में इसको मंजूरी मिल गई है।
बीयू की कार्यपरिषद (ईसी) की बैठक में 143.72 करोड़ का बजट पेश किया गया। यह बजट 134.04 करोड़ की आय की मान से 9.67 करोड़ घाटे का अनुमानित बजट है। ईसी ने इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया है। इसके अलावा 27 मार्च से होने वाले तीन दिवसीय नैक टीम के निरीक्षण को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ईसी को दी गई।
कुलपति प्रो. सुरेश कुमार जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट अनुमान तैयार करते समय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा गुणवत्ता विकास के लिए निर्धारित बिन्दु को बजट में शामिल किया गया है। बजट में प्रमुख रूप से शोधार्थियों के लिए रिसर्च कार्य एवं विशेष साइंटिफिक उपकरण और विवि द्वारा दी जाने वाली फैलोशिप के लिए 1.30 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रीन ऊर्जा के लिए 70 लाख
विवि परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 20 लाख एवं ग्रीन उर्जा (सोलर उर्जा) प्लान्ट की स्थापना हेतु 50 लाख का प्रावधान किया गया है। वहीं प्राचीन, वैदिक भारतीय ज्ञान परम्परा पर शोध केन्द्र की स्थापना हेतु 50 लाख रु. का प्रावधान किया गया, वहीं स्किल डेवलपमेंट के लिए 25 लाख का प्रावधान किया है।
स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के लिए 855.55 लाख होंगे खर्च
विवि प्रशासनिक एवं अन्य समस्त भवनों के अधोसंरचना विकास, नवीन भवनों का निर्माण एवं भवनों का रखरखाव आदि में 159 लाख रुपए खर्च करेगा। वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों हेतु सातवें वेतन के एरियर भुगतान तथा शिक्षक संकाय में वृद्धि हेतु 475 लाख एवं विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के लिए 855.55 लाख का बजट प्रावधान किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ixLmOgE
via
No comments