मकसद सिर्फ एक... जरूरतमंदों के चेहरों पर लौटे मुस्कान
भोपाल. समाज के उन्नयन में सामाजिक संगठन पहले से ही भागीदारी निभाते रहे हैं। लेकिन, बदलते दौर में अब समाज सेवा के रूप भी बदले हैं। धर्मशालाएं और यात्री निवास अब भी बन रहे हैं। इनका उद्देश्य समाज को फिजूलखर्ची से बचाना है। कोई संगठन निराश्रितों के चेहरों पर मुस्कान लाने में जुटा है तो कोई बेरोजगारी से निराश युवाओं के लिए आर्थिक स्वालंबन का सहारा बन रहा है। आइए जानिए एक दूसरे की मदद से कैसे बदल रही है आज की दुनिया-
सिख समाज का यात्री निवास
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ईदगाह हिल्स के पास टेकरी गुरुद्वारा में सात हजार स्क्वायर फीट में चार मंजिला दो भवन बनाने जा रहा है। इनमें एक में यात्री निवास तो दूसरे में मरीजों के परिजन के ठहरने की व्यवस्था होगी। हाल में शादी-ब्याह भी हो सकेगा। हमीदिया रोड गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर के अनुसार तीन करोड़ की लागत से बन रहे इस यात्री निवास में किसी भी धर्म, समाज और समुदाय के लोग नि:शुल्क ठहर सकेंगे। दोनों भवनों का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
पाटीदार समाज की धर्मशालाएं
पाटीदार समाज मप्र, ने पूरे प्रदेश में समाज की 110 धर्मशालाएं बनवायी हैं। इनमें चार भोपाल में हैं। डिपो चौराहे के पास एक करोड़ से सरदार पटेल धर्मशाला बनकर तैयार है। पाटीदार समाज संगठन, भोपाल के अध्यक्ष डॉ. रमेश माधव के अनुसार समाज की धर्मशालाओं में ही शादी-ब्याह होते हैं। इससे आयोजनों में होने वाला अनावश्यक खर्च बचता है।
दाऊदी बोहरा समाज का फैज ट्रस्ट
दाऊदी बोहरा समाज का फैज ट्रस्ट बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। इसके लिए फैज ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट के मुखिया शब्बीर भाई बियावरवाला का कहना है कि वह ट्रस्ट के जरिए समाज की बुजुर्ग महिलाओं को हर साल पवित्र स्थलों की जियारत कराते हैं। ट्रस्ट समाज के निराश्रित बुजुर्गों के इलाज का भी खर्च उठाता है।
कायस्थ समाज का व्यापारिक मित्रता मंच
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने कायस्थ समाज के लोगों को व्यापार में सक्रिय करने के लिए चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया है। संगठन के प्रमुख वेद आशीष श्रीवास्तव के अनुसार संगठन के जरिए युवाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय को शुरू करने में आर्थिक,तकनीकी और कारोबारी मदद दी जा रही है। ताकि बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन सकें। लघु उद्योंगों के विस्तार के लिए शेयरधारी बनकर आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति मदद कर रहे हैं। इस व्यापारिक मित्रता मंच के जरिए बड़े उद्योगपति छोटे उद्योगपतियों की मदद कर उनके कारोबार को बढ़ा रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0HkFVYM
via
No comments