सावाधान ! अपने बच्चों पर रखें नजर, यहां चुपके से नशे का आदी बनाकर दे रहे चोरी की ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल में नाबालिग बच्चों को सस्ते नशे की लत लगाकर चोर बनाने वाला गिरोह पकड़ाया है। इस मामले में हबीबगंज पुलिस ने तीन आरोपियों, जिनमें रमजान अली, साहिल अली, ऋतिक अटूटे को गिरफ्तार किया है। एक बच्चे की काउंसिलिंग में बच्चे ने इस गिरोह का राज खोला है। गैंग का सरगना बच्चों को नशे का आदी बनाकर सूने मकानों में चोरी कराता था। गैंग ने महीनेभर में बच्चों से 10 वारदातें करा चुकी है।
इस हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में एक 13 साल के बच्चे द्वारा किया गया। बच्चे ने बताया कि, गैंग ने उसका स्कूल छुड़वा दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पंचर बनाने वाले केमिकल सॉल्यूशन की 14 टयूब बरामद की हैं। वहीं, साहिल ने पूछताछ में बताया कि, उसके सगे भाई रमजान अली ने बच्चों से चोरी कराने का काम शुरु किया था।पुलिस ने बाद में रमजान अली को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, आरोपी शहर के शाहपुरा इलाके के भरत नगर में रहते हैं।
यह भी पढ़ें- बिजली बिल में न्यूनतम शुल्क चुकाने का झंझट खत्म : जिन घरों में डले हैं ताले, वहां नहीं आएगा बिल
मकानों की रेकी करते पकड़ाए
पुलिस ने बताया कि, मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक दो नाबालिगों को लेकर 10 नंबर स्टॉप के पास सूने मकानों की रेकी कर रहे हैं। नाबालिग चलते - चलते सिलोचन का नशा भी कर रहे हैं। मौके पर चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम पहुंची और एक 13 साल के बच्चे को पकड़ लिया। चाइल्ड केयर में लाकर पूछने पर बच्चे ने बताया कि, उन्हें नशा देकर साथ में चल रहे युवक उनसे चोरी कराते हैं। चोरी का सामान वही लोग रख लेते हैं। इसके बदले उन्हें सिर्फ नशा कराया जाता है।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़ी सौगात : इस स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
नशे की ऐसी लत लगाई- छूट गया स्कूल
पीसी नगर का रहने वाला 13 साल का नाबालिग पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। उसने पुलिस को बताया कि, आरोपियों ने पहले उसे सिलोचन की ऐसी लत लगाई कि, पढ़ने से उसका ध्यान ही हट गया। उसका स्कूल जाना भी बंद करा दिया गया। इंद्रानगर का रहने वाला 16 साल का किशोर 8वीं तक पढ़ा है। उसे भी गैंग ने सिलोचन के नशे की लत लगाकर पढ़ना - लिखना छुड़वा दिया और अब चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बदले नियमित रूप से सिलोचन का नशा कराता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6f0sISU
via
No comments