Board Exam: 5वीं-8वीं की परीक्षा में विभाग 'फेल' - Web India Live

Breaking News

Board Exam: 5वीं-8वीं की परीक्षा में विभाग 'फेल'

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक मामले से चैतरफा किरकिरी करा चुका विभाग 5वीं-8वीं बोर्ड में भी असफल ही साबित हुआ। पहले ही दिन शनिवार को कई जगहों से अव्यवस्थाएं की सूचनाएं आईं।

उन्हेल में बरामदे में ली परीक्षा
यहां 250-300 परीक्षार्थियों की क्षमता वाले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 572 परीक्षार्थियों का केंद्र बना दिया। बच्चों को खुले मैदान, स्कूल के बरामदे और क्लास रूम में कुर्सी-टेबल के साथ टाट-पट्टी बिछाकर बैठाया गया। परीक्षा केंद्र पर बच्चों के मार्गदर्शन के लिए न नोटिस बोर्ड रखा और न कोई व्यवस्थाएं जुटाईं।

इसके चलते परीक्षा 20-30 मिनट देरी से शुरू हो पाई। अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थियों के परिजनों ने हंगामा भी किया। इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रभारी बीएल पांचाल एवं सहायक प्रभारी बगदीराम नंदेडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर हटा दिया गया।

टीकमगढ़: मोबाइल रखने पर 8 शिक्षक निलंबित
पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल रखने पर 8 शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। डीईओ शक्ति खरे ने डारगुंवा, हटा और लखैरा में शिक्षक केन्द्र पर मोबाइल लिए थे। इस लापरवाही पर इन सभी को निलंबित कर दिया है।

मुरैना: ताला डालकर पालकों ने कराई नकल
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर गेट पर ताला डालकर पालकों ने अपने बच्चों को नकल कराई। केन्द्र के बाहर नकल कराने वालों की भारी भीड़ भी दिखी। बता दें कि हिंदी और मिडिल की साइंस विषय की परीक्षा थी। इस केन्द्र पर करीब 18 स्कूलों के बच्चे परीक्षा देने आए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HY9syiT
via

No comments