गोवा घूमने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी सीधी फ्लाइट, किराया भी बहुत कम
भोपाल। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब गोवा की फ्लाइट के लिए इंदौर (Indore) नहीं जाना पड़ेगा। अब यह फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport Bhopal) पर ही उपलब्ध रहेगी। बता दें कि राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए महज चार हजार रुपए में हवाई सफर किया जा सकेगा। इंडिगो एयरलाइन ने एयरपोर्ट प्रबंधन को 23 मई से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की सूचना दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इससे पहले इंडिगो कंपनी को भोपाल से गोवा की सीधी उड़ान शुरू करने की अनुमति जारी कर दी थी। गोवा फ्लाइट के लिए काफी पहले से मांग की जा रही थी। इसे लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है।
यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12.10 बजे टेकऑफ होगी. इसका शुरुआती किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है. बता दें कि इसके पहले गोवा का सफर करने के लिए यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता था।
13 से जयपुर के लिए शुरु होगी
गोवा के बाद जयपुर फ्लाइट को भी मई के दूसरे सप्ताह से प्रतिदिन चलाने की तैयारी है। जयपुर फ्लाइट 13 अप्रेल से शुरू की जा रही है। इसे प्रति मंगलवार, गुरुवार व शनिवार चलाया जाएगा। फिर प्रतिदिन किया जा सकता है। भोपाल से बेंगलुरु के बीच उड़ान 16 मई से प्रतिदिन चलाने की तैयारी है। एयर इंडिया इस गर्मी में एक भी नई उड़ान का संचालन नहीं करेगी। कोलकाता, पुणे, रीवा आदि उड़ान की घोषणा भी अब तक नहीं हुई।
बढ़ाई जा सकती हैं सेवाएं
भोपाल से गोवा जाने वाली फ्लाइट की शुरुआती चरण में लोगों को सप्ताह में तीन दिन की सेवा मिल पाएगी लेकिन एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि अगर लोगो को जरुरत पड़ी और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई तो सप्ताह के सातों दिन सेवाएं शुरु कर दी जाएंगी। इंडिगो की इस सेवा की वजह से गर्मियों में छुट्टियां बिताने गोवा जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा आसानी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pcJoVqr
via
No comments