शिवराज और कमलनाथ में जुबानी जंग हुई तेज, सूबे का सियासी पारा बढ़ा
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस व भाजपा के मध्य आरोप प्रत्यारोप का दौर अचानक बढ़ गया है। वहीं इसी दौरान शिवराज और कमलनाथ के मध्य जुबानी जंग भी तेज हो गई है।
इसी सब के बीच शुक्रवार को कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि- शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।
मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा।
लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ पर सीएम शिवराज सिंह ने भी बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि क्या आप मध्यप्रदेश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। आप कुछ भी कर लें हम एमपी को दंगे की आग में झोंकने नहीं देंगे। कमलनाथ बताएं मध्यप्रदेश में कहां दंगे हुए है। बता दूं कि कमलनाथ ने 2 दिन पहले बयान दिया था। देश और प्रदेश दंगे की आग में झुलस रहे है।
वहीं सीएम शिवराज की ओर से आए एक ट्वीट में लिखा गया कि- मध्य प्रदेश अमृत कुंभ है, लेकिन कांग्रेस विषकुंभ बन गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SHmD7F0
via
No comments