समर वैकेशन की वेटिंग क्लीयर करने महाराष्ट्र से यूपी के बीच भोपाल के रास्ते चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें - Web India Live

Breaking News

समर वैकेशन की वेटिंग क्लीयर करने महाराष्ट्र से यूपी के बीच भोपाल के रास्ते चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

भोपाल. गर्मियों के अवकाश एक मई से शुरु हो रहे हैं। अवकाश पर यात्रा करने वालों की बढ़ती संख्या के चलते महाराष्ट्र से यूपी के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग और नो रूम के हालात बन रहे हैं। रेलवे ने भोपाल एवं आरकेएमपी पर ठहराव लेकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसका लाभ भोपाल से जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। उन्हें भी यात्रा करने में आसानी हो जाएगी। अभी भोपाल में दो हजार से ज्यादा लोग अपनी छुट्टियों में पर्यटन पर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे भी लगातार नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। सबसे ज्यादा मांग उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की है। क्योंकि मध्य भारत में तेज गर्मी पड़ने के कारण लोग पहाड़ों पर ठंडक में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। खासतौर पर कश्मीर, कुल्लू मनाली, मसूरी, नैनीताल, सिक्किम आदि डेस्टिनेशन सबसे पसंदीदा हैं।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे चलेगी। रीवा-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अप्रेल से 25 जून तक हर सोमवार को रीवा स्टेशन से 00.30 बजे चलेगी। पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 अप्रेल से 27 जून तक प्रति मंगलवार को पनवेल स्टेशन से 00.45 बजे चलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ns6cGIU
via

No comments