मंत्रियों का परफॉर्मेंस चैक, सीएम ने दी नसीहतें
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को मंत्रियों को काम की नसीहत दी। हर मंत्री के काम का परफॉर्मेंस चैक किया। विभाग के बड़े कामों को पूछा। पहले की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों को तय समय में काम की नसीहत दी। सीएम ने साफ कहा कि चुनाव आ गया है, इसलिए तीन महीने के भीतर विभागों के बड़े काम पूरे किए जाएं। इसके बाद बारिश आ जाएगी, तो काम नहीं हो सकेंगे। फिर चुनाव का मुख्य समय शुरू हो जाएगा।
सीएम ने मंत्रियों के साथ करीब ढाई घंटे चर्चा की। चुनिंदा मंत्रियों को तेजी से काम करने की नसीहत भी दी गई। कहा कि सड़क, बड़े बांध निर्माण, आवास, सिंचाई के काम तीन महीने में पूरे किए जाएं। सारा काम चुनाव मोड में हो।
पट्टा वितरण और योजनाओं का इम्पैक्ट
सीएम ने बड़ी योजनाओं का जिक्र कर कहा कि इनका इम्पैक्ट दिखना चाहिए। लाड़ली बहना बड़ी योजना है, इस पर पूरा ध्यान दो। खुद फॉर्म भराओ। प्रभार और गृह जिले में दौरे करो। वहां प्रवास कार्यक्रम पहले से तय करके हो। संगठन के साथ समन्वय रखें। सीएम ने पट्टा वितरण की टाइमलाइन को लेकर भी बात की। पीएम आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा।
कांग्रेस पर आक्रामक, तबादलों पर चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रियों को कहा कि कांग्रेस पर आक्रामक रहो। पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार की असफलता को बार-बार बताओ। इसके अलावा तबादलों को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि तबादले खोले जाने हैं, इस पर अभी डेट फाइनल की जाएगी। वहीं सरकार की बडी योजनाओं का भरपूर प्रचार करने के लिए कहा।
युवाओं से जुड़े काम तेजी से हों
सीएम ने कहा है कि बेरोजगार युवाओं पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क लेने का कियान्वयन जल्द हो। आवेदकों को वन टाइम परीक्षा शुल्क और पंजीयन की सुविधा मिलने से परेशानी से निजात मिलेगी। युवा महापंचायत की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा में सीएम ने कहा, युवाओं को जापान और जर्मनी जैसे देशों में सेवाएं देने के योग्य बनाने भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम को गति दी जाए।
सीएम ने आगामी वर्ष युवा बजट बनाने के निर्णय के संदर्भ में निर्देश दिए कि अभी से समीक्षा की जाए कि युवा कल्याण पर किन-किन योजनाओं में राशि आवंटित कर कौन से कार्य सम्पन्न किए गए हैं। खेलों, अधोसंरचना पर आगामी वर्ष 750 करोड़ का निवेश किया जाएगा। सालाना एमपी यूथ गेम्स भी होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xS5izV
via
No comments