ISBT कैंपस में भीषण आग : 100 से अधिक ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल जलकर खाक, करोड़ो का नुकसान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आईएसबीटी परिसर में देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए की ई-बाइक्स और चाटर्ड साइकिल्स जलकर खाक हो गईं। आग लगने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम और दमकल दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से यहां रखी लगभग सभी ई-बाइक्स और चार्टर्ड साइकिल्स पूरी तरह नष्ट हुई हैं, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, ये हादसा इलेक्ट्रिक बाइक और पेडल साइकिल चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हुआ है। फिलहाल, स्मार्ट सिटी प्रबंधन की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। बता दें कि, स्मार्ट सिटी ने शहरभर में रेंट पर चार्टर्ड और ई-बाइक की सुविधा दे रखी थी।
यह भी पढ़ें- MP Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 32 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस पहुंचे 200 के पार
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड
बता दें कि आईएसबीटी कैंपस में ही ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन गोडाउन बनाया गया है, यहां पर रात लगभग 2 बजे आग लगने की जानकारी सामने आई। यहां पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। रात करीब 2:30 बजे माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकल रवाना हुई और करीब 3 से 4 घंटे की मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायरमैन प्रदीप शर्मा, सुमित कुशवाहा, राजपाल समेत मौके पर मौजूद लोगों ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि, तबतक आग ने अंदर मौजूद हर चीज को अपनी चपेट में ले लिया था।
कब हुई थी शुरू…
राजधानी भोपाल में ई- बाइक की शुरूआत इसी साल फरवरी के पहले सप्ताह में सीएम शिवराज ने की थी। सीएम शिवराज ग्लोबल पार्क से इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किए थे।
6 स्टेशनों पर दौड़ रही थी ई-बाइक
आपको बता दें राजधानी भोपाल में ई -बाइक के लिए 6 स्टेशन तय किए गए थे। जिसमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल थे।
एक बार की चार्जिंग में 35 किमी का सफर
ई -बाइक को एक बार चार्ज करने पर 35 किमी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इतना ही नहीं इस ई बाईक पर एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। जिसे स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RE7Yl6n
via
No comments