NEET- MP से इस साल बढ़े 5 हजार आवेदन - Web India Live

Breaking News

NEET- MP से इस साल बढ़े 5 हजार आवेदन

भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा के लिए इस वर्ष रेकॉर्ड आवेदन आए। यह परीक्षा 7 मई को होगी। इस साल मध्यप्रदेश से 81 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जो पिछले साल की तुलना में 5 हजार अधिक हैं।

यदि आप पहली बार में नीट के एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं तो फॉलो करें विशेषज्ञों के ये टिप्स।
- कोचिंग के भरोसे न रहें, अपनी स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी बनाएं
गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एचओडी डॉ. सुनीत टंडन का कहना है कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए उसकी प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। इसलिए अपनी एक स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी तैयार करें। कोचिंग संस्थानों के भरोसे न रहें। टेक्स्ट बुक से तैयारी करें।

4 हजार 180 सीटों पर होंगे दाखिले
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि मप्र में 14 शासकीय व 11 निजी मेडिकल कॉलेजों की कुल 4180 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 81 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया अब छात्रों का रुझान आयुर्वेद में भी बढ़ा है।

परीक्षा पैटर्न
-720 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा।
-एक प्रश्न चार अंक का होगा।
-प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होगा।
-फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी चारों विषयों में सेक्शन-ए में 35 प्रश्न होंगे।
-सेक्शन-बी में 15 प्रश्न दिए जाएंगे।
- इन 15 में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे।
-विद्यार्थियों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे।
-इस तरह पेपर 720 अंकों का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6IP82QA
via

No comments