1 जून को राजधानी का गौरव दिवस, भोपाल में फूड फेस्टिवल, लेजर शो और वाटर स्पोर्ट्स की रहेगी धूम - Web India Live

Breaking News

1 जून को राजधानी का गौरव दिवस, भोपाल में फूड फेस्टिवल, लेजर शो और वाटर स्पोर्ट्स की रहेगी धूम

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून को गौरव दिवस मनाया जाएगा, जिसकी धूम दो दिन पहले से मचने लगी है, राजधानी भोपाल के विभिन्न सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद एक्टिविटी होने जा रही है, जिसकी शुरुआत 31 मई को भोपाल गौरव मैराथन के साथ शुरू हुई। भोपाल का गौरव दिवस ४ जून तक मनाया जाएगा।

 

गौरव दिवस पर ये रहेगा खास
-बड़ा तालाब में वाटर कार्निवाल होगा।
-बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में पांच दिनों तक फूड फेस्टिवल।
-1 जून को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल और गायक मनोज मुतंशिर, कामेडियन कृष्णा-सुदेश का शो ।
-भोपाल की कहानी लेजर शो के माध्यम से होगी प्रस्तुत।
-श्रेया घोषाल 2 घंटे तक देंगी लाइव शो।
-गौरव दिवस पर बुधवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वीआईपी रोड से शुरू हुई इस दौड़ में हजारों लोग शामिल हुए।
-बुधवार सुबह 8 बजे से बड़ा तालाब मे कार्निवल शुरू हुआ, यहां 4 जून तक कई वाटर स्पोर्ट्स होंगे।
-बुधवार शाम 06.30 बजे से फूड फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसमें भोपाल में मशहूर फूड ब्रांड्स के स्टॉल रहेंगे।
-फेस्टिवल में खाने-पीने के ऐसे 45 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जो देश ही नहीं बल्कि विदेश तक मशहूर हुए हैं।
-यहां पर हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
-1 जून को नगर निगम भोपाल द्वारा जुमेराती से विशेष शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसी के साथ शहरवासियों को दीए और रोशनी जलाकर गौरव दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4twAlpd
via

No comments