सस्ता हो गया हवाई सफर, एयर इंडिया इंडिगो ने घटाया 40 फ़ीसदी किराया - Web India Live

Breaking News

सस्ता हो गया हवाई सफर, एयर इंडिया इंडिगो ने घटाया 40 फ़ीसदी किराया

भोपाल. हवाई सफर बेहद सस्ता हो गया है। हाल ये है कि हवाई उड़ानों का किराया कई गुना तक कम हो गया है। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियों ने भी 40 फ़ीसदी तक किराया घटा दिया है। नगरीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बाद एयर इंडिया, इंडिगो ने किराया कम करने का दावा किया। बताया जा रहा है कि डीजीसीए के एक्शन में आने के बाद किराया कम किया गया है।

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए हवाई किराया घटाया गया है। हवाई किराए में लगभग 40 फ़ीसदी तक की कमी की गई है। दरअसल पिछले दिनों हवाई कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया था जिससे यात्री परेशान हो उठे थे। हवाई किराए में बढ़ोत्तरी का विरोध किया गया और इसकी बाकायदा मंत्री तक को शिकायत की गई। इसके बाद कंपनियों ने हवाई सफर सस्ता किया।

नगरीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किराया बढ़ाने के मुद्दे पर डीजीसीए द्वारा अनुमति लेने एवं प्रक्रिया से अवगत कराने की चेतावनी दी - एयर इंडिया, इंडिगो, गो फर्स्ट, स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने उड़ानों का किराया 3 गुना तक कर दिया था। इस पर हवाई यात्रियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। इसके बाद नगरीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किराया बढ़ाने के मुद्दे पर डीजीसीए द्वारा अनुमति लेने एवं प्रक्रिया से अवगत कराने की चेतावनी दी थी। सिंधिया की चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही हवाई कंपनियों ने बढ़ा हुआ किराया वापस लेकर इसे औसत करने का दावा किया है।

गोवा का एयर टिकट 12 हजार रुपए में
हवाई कंपनियां यात्रियों की मजबूरी का जबर्दस्त लाभ उठाती रहीं हैं। उड़ीसा रेल हादसे के बाद 4500 रुपए का गोवा का एयर टिकट 12 हजार रुपए में मिल रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cHFrOpC
via

No comments