खजुराहो, दमोह में पारा 43 के पार, अगले दो-तीन दिन ऐसे ही सताएगी गर्मी - Web India Live

Breaking News

खजुराहो, दमोह में पारा 43 के पार, अगले दो-तीन दिन ऐसे ही सताएगी गर्मी

भोपाल. प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों गर्म होने लगा है। इन दिनों तीखी धूप के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच चल रहा है। अगले दो-तीन दिन भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है, साथ ही अरब सागर में चक्रवाती तूफान विपोरजॉय के कारण 14-15 जून के आसपास हल्के बादल, बूंदाबांदी की िस्थति बन सकती है। फिलहाल तापमान इसी तरह बने रहने की संभावना है।

प्रदेशवासियों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी प्रदेश में मानसून आने में लगभग एक पखवाड़े का समय लग सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी, उमस के साथ प्री-मानसून एक्टिविटी भी हो सकती है। प्रदेश में रविवार को सबसे गर्म खजुराहो रहा यहां अधिकतम तापमान 43.6 और दमोह 43.4 डिग्री दर्ज किया गया।

अगले दो तीन दिन ऐसे ही रहेंगे हालात
मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान सक्रिय है, जो नमी को खीच रहा है। इसके कारण इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले दो से तीन दिन बाद अरब सागर से नमी आने की संभावना है, ऐसे में 14 जून के आसपास कुछ स्थानों पर हल्के बादलों के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, लेकिन इसका ज्यादा असर हमारे यहां नहीं है। फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है। अगले दो तीन दिन तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

तापमान कहां कितना
- खजुराहो 43.6

- दमोह 43.4
- टीकमगढ़ 43

- नौगांव 42.5
-गुना 42.4

- सागर 42.2
- सीधी 42.2

- ग्वालियर 41.8
- नर्मदापुरम 41.5

- भोपाल 40.8



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LXO7grk
via

No comments