मनसन क जबरदसत रफ़तर एक ह दन म एमप कवर 48 घट तक भर बरश क अलरट - Web India Live

Breaking News

मनसन क जबरदसत रफ़तर एक ह दन म एमप कवर 48 घट तक भर बरश क अलरट

भोपाल. एमपी में मानसून जबर्दस्त रफ़्तार में आया। शनिवार को मंडला में दस्तक देने के बाद महज 24 घंटों में ही मानसून ने पूरा एमपी कवर कर लिया। रविवार को कई जगहों पर रातभर पानी गिरा। करीब 10 साल बाद ऐसी स्थिति बनी जब 24 घंटों में ही पूरे प्रदेश में मानसून आ गया। पूरे एमपी में झमाझम बरसात हुई। राजधानी भोपाल में भी रविवार शाम को खूब पानी बरसा। अगले 5 दिनों तक अच्छी बरसात का अनुमान जताया जा रहा है जबकि दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कहां कहां गिरा पानी
एमपी के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों मे जबर्दस्त बरसात हुई, ग्वालियर, जबलपुर खजुराहो, भिंड, रायसेन, गुना और मंडला में जोरदार बारिश हुई। कई जिलों के साथ राजधानी भोपाल में भी झमाझम बरसात हुई। देर रात तक राजधानी में करीब 3 इंच बरसात रिकार्ड की गई जबकि जबलपुर जिले में सवा इंच बारिश हुई।

एमपी में मानसून की एंट्री शनिवार को मंडला जिले से हुई थी। मौसम विभाग ने इस बात की तस्दीक कर दी है कि मानसून पूरे मध्यप्रदेश में आ चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की रफ्तार काफी तेज है और इसी कारण महज 24 घंटों में ही यह पूरे प्रदेश में छा गया है। मौसम विभाग का मानसून का प्रदेश में चार से पांच दिन में कवर करने का अनुमान था लेकिन स्पीड बेहद तेज रही। एमपी में आनेवाले 2 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।रीवा संभाग शहडोल जिले और नर्मदापुरम जिले में इस अवधि में भारी बारिश हो सकती है।

यहां भी होगी अतिभारी और भारी बारिश
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जबर्दस्त बरसात होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने छिंदवाडा और सिवनी में अतिभारी बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां 24 घंटों में 204 मिमी तक बरसात हो सकती है। इसी प्रकार बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ, निवाडी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं। अन्य स्थानों पर भी बरसात हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uyklWdV
via

No comments