नई वदभरत स महज 7.30 घट म पर हग द महनगर क सफर - Web India Live

Breaking News

नई वदभरत स महज 7.30 घट म पर हग द महनगर क सफर

भोपाल. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। इस मौके पर वे एमपी की दो नई वंदे भारत ट्रेनों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से आरकेएमपी के बीच एवं दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस आरकेएमपी से जबलपुर के लिए चलाई जा रही हैं। प्रदेश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद अब दो और नई वंदेभारत एक्सप्रेस चालू होना राज्य के लिए बड़ी सौगात होगी। सबसे खास बात यह है कि नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्रदेश के दो महानगरों के बीच की दूरी कम कर देगी।

नई वंदे भारत ट्रेन से इंदौर और जबलपुर के बीच का सफर सिमट जाएगा।
इंदौर में हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इंदौर से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बना था। बताते हैं कि भोपाल रेल मंडल ने इस रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को पूर्व में ही भेज दिया था।

इंदौर से जबलपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अभी दो ट्रेनें ही उपलब्ध हैं और इन ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा भी नहीं है। ये दोनों ट्रेनें बहुत ज्यादा समय लेती हैं। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर तक पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लेती है। वहीं इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट 10—10 घंटे का समय लेती है। वंदेभारत एक्सप्रेस से इंदौर से जबलपुर का सफर महज 7.30 घंटों में पूरा किया जा सकेगा।

एमपी की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक चलती है। प्रधानमंत्री ने ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया था। ये ट्रेन 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में पूरा करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HuvRIYS
via

No comments