रलव सटशन स कर स नय मरकट जएग पएम मद तन कम क हग रड श
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एमपी के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान भोपाल और शहडोल जाएंगे जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल में पीएम मोदी की जनसभा होगी और वे यहां करीब 3 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने तेजी से काम चल रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल आएंगे। वे यहां के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर व जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद न्यू मार्केेट होते हुए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे। बाद में प्रधानमंत्री शहडोल भी जाएंगे। शहडोल के पास पगारिया गांव में उनका कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बैठक लेकर कार्यक्रमों के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था पर सबसे ज्यादा जोर दिया।
न्यू मार्केट से शुरु होगा 3 किमी का रोड-शो
भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कार से न्यू मार्केट जाएंगे। न्यू मार्केट से पीएम का रोड शो चालू होगा। वे यहां से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक रोड-शो करते हुए ही जाएंगे। करीब 3 किमी के इस रोड शो के दौरान नागरिकों के साथ ही हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी।
पीएम के दौरे के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल आएंगे। वे पीएम के दौरे के एक दिन पहले यानि 26 जून को ही यहां आ जाएंगे। पीएम मोदी भोपाल से ही देशभर के बीजेपी के बूथ लेवल वर्कर्स को संबोधित करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के कई बड़े राष्ट्रीय नेता भोपाल आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sM6zIwF
via
No comments