गय स डर गय टइगर जन बचन क लए उलट पर भग बघ
भोपाल. सीधी—सादी गायों का ऐसा रौद्र रूप शायद ही किसी ने देखा हो। राजधानी भोपाल में केरवा में एक बाघ ने फ्रीजवाल नस्ल गाय को निशाना बनाया लेकिन उसे बचाने के लिए बाकी गायों ने मिलकर टाइगर को ही खदेड़ दिया। हमला करने आया बाघ उल्टे पैरों भागा। केरवा क्षेत्र के बाघ भ्रमण क्षेत्र स्थित बुल मदर फार्म में 18 और 19 जून की दरमियानी रात यह घटना घटी।
गायों के झुंड और डील-डौल के कारण उसकी दोबारा हमला करनेे की हिम्मत नहीं हुई- रात करीब 1 बजे यहां बाघ घुस गया और गाय पर हमला किया लेकिन मवेशियों के झुंड के पलटवार के कारण बाघ शिकार करने में सफल नहीं हो पाया। फार्म में बाघ तीन घंटे तक घात लगाए बैठा रहा, लेकिन गायों के झुंड और डील-डौल के कारण उसकी दोबारा हमला करनेे की हिम्मत नहीं हुई।
बाघ ने फ्रीजवाल नस्ल की गाय पर हमला कर उसे घायल किया। इस पर बाकी गायों ने झुंड बनाकर बाघ को खदेड़ा और घायल गाय को बचाया। गले पर किए गए इस अटैक के कारण गाय के कंधा घायल हो गया है। इलाज चल रहा है, लेकिन गंभीर स्थिति है।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ घटनाक्रम
बुल मदर फार्म के 76.10 एकड़ के पूरे परिसर में 50 से 55 कैमरे लगे हैं। जब बाघ घुसा तो उसकी एक-एक गतिविधि रिकॉर्ड हुई। कैसे गायों ने पलटवार किया ये भी दिखाई दिया।
15 दिन पहले भी आया था बाघ, छह महीने में पांच बार हमला: बुल मदर फार्म को बाघ पिछले छह महीने के दरमियान पांच बार निशाना बना चुका है। अभी 15 दिन पहले भी आया था, लेकिन गायों को बाड़े में रखने के कारण शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oVCS0LF
via
No comments