भोपाल से कोलकाता के लिए भी जल्द मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। उड़ानों की संख्या कम होने के बावजूद यात्रियों की संख्या में इजाफा होने को राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन अच्छा संकेत मान रहा है। खास बात यह है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से अब कई अन्य महानगरों के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरु हो रही है।
भोपाल से इस साल पहली बार मई के महीने में 1 लाख 16 हजार से ज्याादा यात्रियों ने हवाई उड़ान भरी। मई के महीने में गर्मियों की छुट्टियां मनाने वाले सर्वाधिक यात्रियों ने मुंबई दिल्ली एवं गोवा के लिए उड़ान भरी। इसके अलावा बेंगलुरु के लिए भी सबसे ज्यादा यात्रियों ने बुकिंग करवाई।
भोपाल एयरपोर्ट से मई के महीने में 872 उड़ानों का संचालन किया गया जबकि अप्रैल के महीने में 1000 से ज्यादा उड़ानों का संचालन किया गया था। भोपाल एयरपोर्ट पर अब पुणे एवं कोलकाता के लिए डायरेक्ट उड़ान की उम्मीद की जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार भोपाल से सभी डेस्टिनेशन के लिए बेहतर रिस्पांस आ रहा है। जल्द ही कोलकाता के लिए उड़ान शुरु होने की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली का किराया 13,500 से 27,500 रुपए तक पहुंच गया
डीजीसीए के मुताबिक, मार्च में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्री बढ़कर 1.3 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। ये फरवरी के मुकाबले 7 प्रतिशत और बीते साल मार्च की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा हैं। इसके चलते मुंबई से दिल्ली का किराया 13,500 से 27,500 रुपए तक पहुंच गया है। एक साल पहले ये किराया 17-20 प्रतिशत कम था। ये रफ्तार जारी रहने के आसार हैं।
यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे
जनवरी 2023 98,100 764
फरवरी 2023 96,947 899
मार्च 2023 103,338 842
अप्रेल 2023 105078 1014
मई 2023 116381 872
भोपाल एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या
दिल्ली 05
मुंबई 03
बैंगलुरू 02
हैदराबाद 01
आगरा 01
उदयपुर 01
जयपुर 01
गोवा 01
अहमदाबाद 01
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FZqxv1P
via
No comments