रेलवे का बड़ा कमाल, आपको सीट मिले या न मिले रेलवे को रहा बड़ा फायदा
ग्वालियर। गर्मी के दिनों में बच्चों की छुट्टी के चलते हर कोई बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाकर जाता है। इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर यात्री अपने हिसाब से स्लीपर और एसी कोच से अपना टिकट ले रहा है, लेकिन रेलवे क्षमता से अधिक वेटिंग टिकट बांट रहा है। जिसके चलते इनका कंफर्म होना मुश्किल ही नहीं नामुकिन भी होता है। ऐसे में काफी संख्या में यात्री अपना टिकट यात्रा करने से पहले ही कैंसिल करा देता है। लेकिन इन कैंसिल टिकट के बावजूद भी रेलवे को काफी लाभ हो रहा है। ग्वालियर स्टेशन पर मई महीने में ही 'पांच लाख अस्सी हजार पांच सौ अस्सी' रुपए रेलवे ने कैंसिंल टिकटों से ही कमा लिए हैं।
आपको सीट मिले या न मिले रेलवे को फायदा
अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपका टिकट कंफर्म हो पाए या नहीं, लेकिन हर हाल में फायदा तो रेलवे का ही है। वेटिंग टिकट है तो ट्रेन के आधे घंटे पहले तक स्लीपर क्लास के यात्री अगर टिकट कैंसिल कराने जाते है तो प्रति यात्री उन्हे 60 रुपए और एसी टिकट धारियों को प्रति यात्री 65 रुपए काटकर बाकी के पैसे वापस दिए जाते हैं। वहीं कंफर्म वाले यात्री अगर ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर में 120, थर्ड एसी में 195, सेकंड एसी में 210 और फस्ट एसी में 240 रुपए कटते हैं, लेकिन हर हाल में मुनाफा तो रेलवे का ही होता है, लेकिन नुक्सान यात्रियों को उठाना पड़ता है। मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल कहना है कि रेलवे के नियमानुसार यात्री टिकट को कैंसिल करा सकता है। उसी के आधार पर कुछ रिफंड रेलवे काटता है।
ई-टिकट कैंसिल कराने पर कितना कटता है चार्ज
1. अगर कन्फर्म टिकट ट्रेन के शुरू होने से 48 घंटे पहले कैंसिल कर दिया जाता है, तो एसी फर्स्ट क्लास/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240/- रुपये का चार्ज कटता है. एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200/- रुपये चार्ज, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120/- रुपये और सेकंड क्लास के लिए 60/- रुपये का चार्ज कटता है.
2. अगर कोई यात्री ट्रेन के निर्धारित चलें के टाइम से 48 घंटे से कम और 12 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल करता है तो ऐसे मामले में, कैंसलेशन चार्ज भुगतान किए गए कुल किराए का 25% होगा.
3. ट्रेन के निर्धारित चलने वाले टाइम से 12 घंटे से कम और 4 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल वाले मामले में, कैंसलेशन चार्ज भुगतान किए गए कुल किराए का 50% होगा.
4. आरएसी/वेटिंग लिस्ट वाले मामलों में अगर टिकट ट्रेन के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करवा दिया जाता है तो ऐसे में पूरा रिफंड मिलेगा.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LvdKrpJ
via
No comments